अपहरण की झूठी सूचना देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

अपहरण की झूठी सूचना देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

प्रतापगढ़

31. 07. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

अपहरण की झूठी सूचना देने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।


प्रतापगढ़ जनपद में दिनांक 29.07.2020 को समय 09:00 बजे रात्रि में थाना नवाबगंज पर शिवमूर्ति पुत्र राम सजीवन निवासी लाला का पुरवा कुसुवापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ द्वारा सूचना दी गई कि आज हम लोग अपनी मां के अन्तिम संस्कार हेतु मानिकपुर के राजघाट पर गये थे, देर शाम तक हम सभी अपने घर वापस आ गये किन्तु मेरा लडका शुभम यादव वापस नही आया। वह हमारे गांव के ही रामेश्वर प्रसाद पुत्र बिहारीलाल व फूलचंद पुत्र राम पदारथ यादव के साथ था। रामेश्वर प्रसाद व फूलचंद तो वापस आ गये पर मेरा लड़का अभी तक वापस नही आया। मेरे लडके को रामेश्वर प्रसाद व फूलचंद द्वारा गायब कर दिया गया है। यह सूचना शिवमूर्ति यादव के साथ आये राज बहादुर उर्फ राजू पुत्र उमेश चन्द्र नि0 लाला का पुरवा, कुसवापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ने भी दी।

इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अखिलेश प्रताप सिंह मय हमराह व सूचनाकर्ता शिवमूर्ति यादव द्वारा शुभम यादव उपरोक्त की खोजबीन की जाने लगी। इसी क्रम में रामेश्वर प्रसाद व फूलचंद से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोगों ने अन्तिम संस्कार से वापस आते समय रास्ते में आलापुर में शराब के ठेके पर रूक कर शराब पी थी, उसके बाद हम दोनो ने शुभम को घर चलने के लिये कहा तो वह हमारे साथ नही आया तो हम लोग उसे वहीं छोडकर अपने घर चले आये। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आलापुर में शराब के ठेके पर पहुंचकर खोजबीन की गई तो शुभम यादव वहां नही मिला। इस पर आसपास के लोगों से पूछताछ व आसपास के होटल/ढाबा आदि पर शुभम यादव की खोजबीन की जाने लगी तो बरियावां के मौर्या ढ़ाबे पर शुभम यादव मौजूद मिला जिसकी पहचान उसके पिता शिवमूर्ति यादव द्वारा की गई। इस प्रकार शिवमूर्ति यादव पुत्र राम सजीवन व राज बहादुर उर्फ राजू के द्वारा अपने विपक्षियों को क्षति पहुंचाने के आशय से उनके ऊपर झूठा आरोप लगा कर पुलिस विभाग व उच्चाधिकारियों को गुमराह किया गया। अपहरण की झूठी सूचना देने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 121/20 धारा- 177, 203, 211 भादवि बनाम- शिव मूर्ति पुत्र राम सजीवन, राजबहादुर पुत्र उमेश चंद्र निवासी ग्राम लाला का पुरवा कुसुवापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *