शराब पीने की आदत से नाराज पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
ब्यूरो,रिपोर्ट उदयवीर सिंह
शराब पीने की आदत से नाराज पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने 5 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पत्नी अपने पति की शराब पीने की आदत से नाराज थी यही वजह थी कि उसे अपने पति की हत्या करवानी पड़ गई।
फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है जहां के रहने वाले संजय हॉस्पिटल में एंबुलेंस चलाता था।जिस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शव बोलेरो गाड़ी में छोड़कर हत्यारे फरार हो गए थे। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पत्नी का कहना है कि उसका पति संजय आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता था और उसको गलत काम करने के लिए बोलता था इसी वजह से पत्नी का सचिन नाम के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया।
प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रच डाला और 3 दिसंबर की रात को संजय की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा और मोबाइल भी बरामद करते हुए दोनों ही आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
Comments