प्रेम प्रसंग में पत्नी ने करवाई थी पति की हत्या

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
प्रेम प्रसंग में पत्नी ने करवाई थी पति की हत्या
अबूशहमा
अवैध संबंधों के चलते पत्नी के आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम
फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा मोड़ पर 30 तारीख को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान होने के पश्चात पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझा ली सीओ शंकर प्रसाद व एसओ श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया मृतक के पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति को मौत के घाट उतारने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल चाकू मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामद की गई।
एसओ श्री प्रकाश त्रिपाठी ने बताया मृतक के पहचान के लिए बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती बाराबंकी सीतापुर शहर अन्य जगहों पर पोस्टर चस्पा किए गए थे।
जिसकी पहचान निवासी कानूनगो पूरा थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई थी मृतक के अभियुक्तों को कादिया पुर मोड़ नहर के पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया मुख्य आरोपी नफीस पुत्र इस्तियाक अफसर पुत्र मुर्तजा निवासी खालिद थाना पखरपुर व मृतक की पत्नी नगमा पति स्वर्गीय इकबाल निवासी कानूनगो पूरा दक्षिणी कोतवाली नगर को खालिद पुर से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू मृतक इकबाल की मोबाइल वह आईडी प्रूफ और पैन कार्ड तथा घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर कब्जे में पुलिस ने ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेस कराया जा रहा है हत्या का कारण अवैध प्रेम संबंध का होना पाया गया है।
Comments