व्यापार मंडल "चौहान गुट" द्वारा गुरबक्श गंज थाने में किया गया सम्मान समारोह

व्यापार मंडल "चौहान गुट" द्वारा गुरबक्श गंज थाने में किया गया सम्मान समारोह

व्यापार मंडल "चौहान गुट" द्वारा गुरबक्श गंज थाने में किया गया सम्मान समारोह




गुरबक्श गंज  (रायबरेली) ।। गुरबक्श गंज थाने में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल चौहान गुट द्वारा आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को समस्त चौकीदारों व पुलिसकर्मियों सहित पत्रकारों का भी सम्मान पत्र देकर माल्यार्पण व कंबल  वितरण किया गया जिसमें मुख्य रुप से आए प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री सरदार अवतार सिंह मोगा ने सभी का सम्मान  पत्र देकर सब का सम्मान किया जीसी सिंह चौहान द्वारा पुलिस की प्रशंसा थाने की कमान संभाले हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार जी का आभार व्यक्त किया तथा उनके सम्मान में कई ऐसी बाते बताई जो यहां से पहले रायबरेली में उनके द्वारा किया गया था संतोष कुमार जी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया वा पति पत्नी की ऐसी कई घटनाएं उनके क्षेत्र में हुई जिनका निस्तारण उन्होंने बड़े है विवेक पूर्ण तरीके से करवाया कोई कसर नहीं छोड़ी संतोष कुमार जी का सरल स्वभाव व जिंदादिली देखकर लोगों के हृदय में स्थान बनाने में कामयाब होती जा रही है इतना ही नहीं चौहान जी ने चौकीदारों का भी अहम भूमिका बताई और उनका सम्मान रखकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का उन्मूलन किया उन्होंने अपने समय की  याद दिलाई और बताया कि जब गांव में कोई भी दुर्घटना घटती थी तो चौकीदार ही उस घटना के बारे में जानकारी देने में सक्षम रहता था लेकिन इस  आधुनिक युग के चलते आजकल लोग चौकीदार को कुछ नहीं मानते उन्होंने पुलिस प्रशासन से प्रार्थना की की चौकीदारों का भी ख्याल रखा जाए यदि किसी गांव में घटना होती तो सर्वप्रथम पुलिस को चौकीदार के पास जाकर सारी घटना को जानना चाहिए जिससे सत्यता खुलकर सामने आए लेकिन आधुनिक युग को देखते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा चौकीदार की बात ना मानकर कई रसूखदार ओका साथ लेकर व उनके बताए गए कथा अनुसार वहां के घटनाक्रम को नोट कर वापस आ जाते हैं उन्होंने अंतिम क्षणों में पत्रकारों के लिए भी कई शब्द कहे जिसमें उनके सम्मान व उनकी आवश्यकता को गंभीरता से लिया क्षेत्र में हो रही घटनाओं को सब तक पहुंचाने की जिम्मेदारी व सही मार्गदर्शन देने वाला एक पत्रकार ही होता है तथा समस्त पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर मेडल इत्यादि देकर उनका सम्मान किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *