प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये और संदेश दिया कि वैक्सीन लगवाने में किसी तरह का खतरा नहीं है

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये और संदेश दिया कि वैक्सीन लगवाने में किसी तरह का खतरा नहीं
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
गौतम बुध नगर में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये। ये वैक्सीनेशन ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में लगाए गए। जिसमे संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता की निगरानी में यह अभियान चला जिसमे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम सुहास एलवाई, जनपद के कोविड प्रभारी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण व अपर पुलिस आयुवक्त (लॉ एंड आर्डर) लव कुमार गुरुवार को जिम्स पहुंचे। उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद सभी अफसरों को वहां पर आधा घंटे तक निगरानी में रखा गया। आधे घंटे बाद सभी अपने-अपने दफ्तर लौट गए।
जनपद के कोविड प्रभारी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। उन्होंने वैक्सीन लगवाई है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं। कि वैक्सीन लगवाने में किसी तरह का खतरा नहीं है। सभी लोग अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।अभी फ्रंट लाइन कोविड वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बारी-बारी से सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। वही कमिश्नर और डीएम ने कोविड़ वैक्सीन के कार्यक्रम के लक्षय से पिछड़ने के बारे में बताया ।
वही कोरोना के दूसरे चरण के अंतिम टीकाकरण में गुरुवार को 34 प्रतिशत लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए 7,666 कर्मचारियों को शामिल किया था। इनमें से 2,570 कर्मचारियों ने ही टीका लगवाया। पिछले तीन टीकाकारण में 50 प्रतिशत से कम लोग टीका लगवाने आए थे। स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार टीका लेने की अपील कर रहा है। 22 जनवरी को पहला टीका लेने वाले लोगों को शुक्रवार को दूसरी खुराक दी जाएगी।
Comments