विकास दुबे के करीबियों पर अब एक-एक कर हो रही है कार्यवाही

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
बिल्हौर , कानपुर नगर
विकास दुबे के करीबियों पर अब एक-एक कर हो रही है कार्यवाही
कुख्यात विकास दुबे के करीबियों पर अब एक-एक कर कार्रवाई हो रही है इसी कड़ी में गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी निलंबित कर दिए गए खंड विकास अधिकारी पर कार्यवाही शासन के स्तर से होगी एसआईटी जांच में दोनों अधिकारी विकास के करीबी पाए गए थे विकास दुबे कांड के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी ग्रामीणों को मिलने वाली योजनाओं और उनके दुरुपयोग की जांच में पता चला कि ग्राम विकास अधिकारी अमित कटियार और खंड विकास अधिकारी आलोक पांडे के विकास से करीबी संबंध थे अमित और विकास के बीच अक्सर फोन पर बात होती थी दोनों एक दूसरे को कई बार कॉल करते थे विकास ने अमित कटियार से नजदीकी के चलते ग्रामीणों के लिए आने वाली योजनाओं का अवैधानिक तरीके से फायदा उठाया जिला विकास अधिकारी जीबी गौतम ने बताया कि अमित कटियार को निलंबित कर दिया गया है जो कि आलोक पांडे की नियुक्ति सीधे शासन से हुई थी इसलिए उनके संबंध में निर्णय शासन लेगा।
Comments