विचित्र बीमारी से दो दर्जन बकरियों समेत 70 भेड़ों की मौत

पी पी एन न्यूज
विचित्र बीमारी से दो दर्जन बकरियों समेत 70 भेड़ों की मौत
(कमलेन्द्र सिंह)
कल्याणपुर/फतेहपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बेनीखेड़ा गाँव मे विचित्र बीमारी से लगभग 25 बकरियों समेत 70 भेड़ों की अकस्मात मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बेनीखेड़ा गाँव निवासी बिहारी पाल जो कि लम्बे अर्से से भेड़ पालन का ब्यवसाय करते चले आ रहे हैं। जिन्होंने लगभग 400 भेड़िया पाल रखी है।
बीते लगभग दो सप्ताह पूर्व बिहारी पाल अपनी भेड़ियों को लेकर प्रतापगढ़ गये थे। जहां से लौटते ही भेड़ियों को विचित्र बीमारी ने जकड़ लिया। और सभी भेड़ियों की नाक से पानी निकलने लगा। बकौल बेनी पाल उसने भेड़ियों का काफी इलाज कराया। लेकिन भेड़ियों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
बीते शनिवार को उसके बाड़े के अन्दर लगभग 70 भेड़ियों की अकस्मात मौत हो गई। जब तक भुक्तभोगी भेड़ पालक कुछ समझ पाता ग्रामीणों ने बताया कि गाँव मे 25 बकरियों की भी अकस्मात मौत हो चुकी है। जिसे सुनकर भेड़ पालक बेनी प्रसाद सन्न रह गया। वहीं भेड़ बकरियों की इतनी बड़ी संख्या में अकस्मात मौत से गाँव समेत क्षेत्र के सभी पशु पालकों में अफरा तफरी मच गई। भुक्तभोगी किसानों के अनुसार मृत भेड़ो की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये जबकी बकरियों की कीमत सवा लाख रुपये थी।
Comments