उत्तराखंड में कार्यरत लापता युवकों के परिजनों से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष

उत्तराखंड में कार्यरत लापता युवकों के परिजनों से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष
हरचंदपुर रायबरेली
उत्तराखंड में आए जल प्रलय के बाद हरचंदपुर विकासखंड क्षेत्र के बसंत खेड़ा मजरे शोभापुर गांव निवासी अनिल सिंह और नरेंद्र सिंह का अपने परिवारी जनों से 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है जिससे परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है परिवारी जनों का कहना है कि 6 महीना पहले ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट चमोली में काम करने के लिए यहां से गए थे और लगातार वहां सब ठीक चल रहा था लेकिन अचानक आए जलप्रलय के बाद रविवार सुबह लगभग 9:00 बजे पत्नी से उनकी बात हुई और बोले कि अब हम ड्यूटी पर जा रहे हैं उसके बाद से ही परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है परिजन जब उनके मोबाइल नंबर पर फोन लगाते हैं तो फोन नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता है इससे परेशान लापता युवकों के बड़े भाई बृजेंद्र बहादुर सिंह ने हरचंदपुर थाने में इसकी लिखित तहरीर देकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई स्थानीय पुलिस प्रशासन उत्तराखंड के प्रशासन से संपर्क कर रहा है लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है
तो वही सदर एसडीएम अंशिका दीक्षित क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राम किशोर सिंह थानाध्यक्ष हरचंदपुर राकेश सिंह परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि प्रशासन हर समय पीड़ित परिवार के साथ खड़ा
तो वही एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित ने बताया कि प्रशासन लगातार उत्तराखंड के प्रशासन से संपर्क स्थापित किए हुए हैं पता लगाया जा रहा है जल्द ही दोनों भाइयों को परिजनों से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह से कहा कि परिवारी जनों को किसी प्रकार की समस्या होने पर आप मेरे दूरभाष नंबर पर तुरंत मुझे अवगत कराएं परिवार की हर संभव मदद की जाएगी
तो वही रायबरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी भी पीड़ित परिवार से मिलने बसंत खेड़ा मजरे शोभापुर गांव पहुंचे वहां उन्होंने रायबरेली सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा से पीड़ित परिवार की बात कराई और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस मौके पर हरचंदपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप तिवारी सौरभ अवस्थी निर्मल शुक्ला विजय शंकर अग्निहोत्री ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह सहितअन्य लोग मौजूद रहे।
Comments