उत्तर प्रदेश में 8 और 9 मई को लू का अलर्ट
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में 8 और 9 मई को लू का अलर्ट
रिपोर्ट-नवीन वर्मा।
उत्तर प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही है। गुरुवार को लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली समेत कई अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है।
अगले दिनों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने 8 और 9 मई को लू का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आने वाले दिनों में लू चलने से गर्मी बढ़ेगी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों को बदलते मौसम में लू की चपेट में आने से बचने के लिए एलर्ट रहने को कहा है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments