जरूरत पड़ी तो रविवार एवं छुट्टियों में भी हम लोग करेंगे कार्य - ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के.शर्मा
                                                            PPN NEWS
उत्तर प्रदेश
जरूरत पड़ी तो रविवार एवं छुट्टियों में भी हम लोग करेंगे कार्य - ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के.शर्मा
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के.शर्मा ने आज जालौन ज़िले के 33 KV विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया।
फ़ीडर ओवरलोड के लिए क्षमता विस्तार एवं सामान्य मेन्टिनेंस के कई मुद्दों पर ज़रूरी निर्देश दिए।आवश्यक उपकरणों के रखरखाव एवं इसकी पर्याप्त उपलब्धता पर भी ध्यान देने पर जोर दिया।
उन्होंने सम्बंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को विद्युत फाल्ट एवं जर्जर लाइनों व पोलो तथा झूलते तारों को आवश्यकतानुरूप समय से ठीक करने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही खराब ट्रांसफॉर्मर को समय से बदलने व रिपेयर करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा हम सभी को जनता के दुःख-दर्द व समस्या को अपना समझ कर ध्यान देना है।
ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया है कि 24×7 सभी अपने फोन चालू रखे और जनता से संवाद करने में तथा उनकी समस्यओं के समाधान में ढिलाई न बरतें।
उन्होंने कहा है कि छुट्टियों में तथा रात में भी जरूरत पड़ने पर ईमानदारी से कार्य करेंगे।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments