कैंसर से होने वाली मृत्यु में तम्बाकू का सेवन दूसरे स्थान पर : मंयक जायसवाल
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 7 February, 2021 18:56
- 2319

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली-- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण/जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शहिद के निर्देशानुसार जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिए पात्र व्यक्ति को निःशुल्क सेवा प्राप्त कराने के उद्देश्य से जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंयक जायसवाल के द्वारा जनजागरूकता के कार्यक्रम/आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक जायसवाल द्वारा की गयी।
तम्बाकू के रोकथाम के लिए नवीन उपबन्धों पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में तम्बाकू चबाने व धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बाबत जन-मानस को जागरुक किये जाने के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा कि गयी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने उद्धबोधन में बताया गया कैंसर से होने वाली मृत्यू में तम्बाकू का सेवन दूसरे स्थान पर है। सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को तम्बाकू से होने वाले बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी शंकर बाजपेयी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि हमारा खान-पान, रहन-सहन के साथ-साथ विचार उत्तम रखने चाहिए।
यह भी तय किया गया कि जमीनी स्तर पर वृहद जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाए जिससे की लोगो को तम्बाकू चबाने व धु्रमपान से होने वाली बीमारियों से होने वाले नुकसान के बाबत जागरुक किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कैंसर के मुख्य कारणों में लोगों के अतिव्यस्त दिनचर्या भी है। संगोष्ठी में उपस्थित सभी अनुभवी वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए तम्बाकू से होने वाले कैंसर से लड़ने हेतु अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन0 के0 श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक डा0 बीरबल स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी, ए0एन0एस0ए पैनल अधिवक्ता शैलजा सिंह, पूर्व पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, जमुना प्रसाद, पुनीत, राहुल आदि उपस्थित रहे।
Comments