धाता पुलिस ने तालाब से एक 50 वर्षीया अधेड़ महिला का शव किया बरामद

पी पी एन न्यूज
धाता पुलिस ने तालाब से एक 50 वर्षीया अधेड़ महिला का शव किया बरामद
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
धाता पुलिस ने कस्बे से एक दिन पूर्व रहस्यमयी ढंग से गायब हुई एक लगभग 55 वर्षीया वृद्धा का शव कस्बे स्थित सूरज कुंड तालाब में उतराते हुए बरामद किया।
जानकारी के अनुसार खखरेडू थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गाँव निवासी स्व० नरेन्द्र सिंह की लगभग 55 वर्षीया पत्नी मन्ना देवी जो कि अपने शिक्षक पुत्र चंदन सिंह के साथ किराये के मकान में कस्बे में ही रह रही थीं। जो कि मानसिक बीमारी से ग्रसित चल रही थीं। बीती शाम घर से अचानक लापता हो गईं। स्वजनों ने काफी खोजने का प्रयास किया। लेकिन गायब महिला का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला। स्वजनों ने स्थानीय थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
गुरुवार को कस्बे वाशियों ने कस्बा स्थित सूरज कुण्ड तालाब में एक महिला का शव उतराते हुए देखा। जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। घटनास्थल के पास शव देखने वालों का मजमा लग गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कस्बे वाशियों की मदद से तालाब से बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त मृतका के शिक्षक पुत्र चन्दन सिंह ने अपनी गुमशुदा माँ मन्ना देवी के रूप में की। शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मामले के बावत धाता थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका मानसिक रोग से ग्रसित थी।जो कि पैर फिसलने की वजह से तालाब में गिर गईं। और उनकी मौत हो गई। लेकिन फिर भी घटना की जाँच की जा रही है। जाँच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments