धोखा धड़ी कर उड़ाई कार को पुलिस ने नेशनल हाइवे से किया बरामद

धोखा धड़ी कर उड़ाई कार को पुलिस ने नेशनल हाइवे से किया बरामद
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/फतेहपुर
कोतवाली पुलिसी ने नोएडा से धोखा धड़ी कर लाई गई कार को नेशनल हाइवे स्थित 132 के वी पावर हाउस के पास से बरामद की है।
जबकी कार चोर पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा गाँव निवासी आशुतोष जो कि नोएडा में रहकर ड्राइवरी करता था।
बीते 20 सितंबर को अपने दोस्त पंकज सिंह निवासी गौतम बुद्ध नगर चौड़ा गाँव की वैगन आर कार अपनी बेटी के मुंडन के बहाने दो दिन बाद वापस करने की बात कहकर ले गया था।
जो कि कार को गायब करने के इरादे से गाँव लेकर चला आया था।
जिसने अपना मोबाइल भी बन्द कर दिया था।
जिस पर भुक्तभोगी ने उपरोक्त युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में कार चोरी का मुकद्दमा दर्ज कराया था। नोएडा पुलिस ने कार की बरामदगी के लिये सुरागरशी शुरू कर दी। इसी दौरान भुक्तभोगी को उसकी कार खागा थाना क्षेत्र में होने की बात मालूम हुई।
जिस पर शुक्रवार को भुक्तभोगी ने कोतवाली पहुँचकर आप बीती बताई। जिस पर पुलिस ने तत्तपरता दिखाते हुए कार का पता लगाने के लिये मुखबिरों का जाल बिछाया था। इसी दौरान गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपित आशुतोष सिंह कार के साथ नेशनल हाइवे स्थित 132 के वी पावर हाउस के नजदीक खड़ा है।
जिस पर पुलिस तुरन्त मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर रवाना हो गई।
जहाँ से पुलिस ने सड़क के किनारे खड़ी कार तो बरामद कर लिया। लेकिन आरोपित पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जबकी नगर वाशियों के बीच पुलिस द्वारा आरोपित को जानबूझकर छोड़े जाने की चर्चाएं भी होती रहीं।
जबकी पुलिस ने ऐसी किसी बात से स्प्ष्ट इंकार किया है।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि कार को कार मालिक लेकर चले गये हैं।
फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।
Comments