दाऊद अहमद की गैरकानूनी तरीके से खड़ी ईमारत की 5वी मंजिल गिराई गई

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट, मोनू सफी
दाऊद अहमद की गैरकानूनी तरीके से खड़ी ईमारत की 5वी मंजिल गिराई गई
राजधानी में बीजेपी सरकार आने के बाद सभी भू माफिया और दबंगों के हौसले पूरी तरीके से पस्त हो चुके हैं चाहे वह कोई बिल्डर ,नेता या कोई सांसद योगी सरकार ने सभी के अपराधियों और दबंगई का बेवरा निकाल रखा है और उसी के हिसाब से लगातार एक के बाद एक कार्रवाई होती नजर आ रही है।
आपको बताते चलें कि योगी सरकार ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहबाद से बसपा के पूर्व सांसद दाउद अहमद पर भी नगर निगम का हंटर चलवा दिया है। राजधानी के वजीरगंज के नबीउल्लाह रोड पर स्थित बिल्डिंग पर चल रहा है बुलडोजर। इस नबीउल्लाह रोड पर दाऊद अहमद ने गैरकानूनी तरीके से पांचवी मंजिल खड़ी कर दी थी जिसको योगी सरकार ने संज्ञान लेते हुए आज तोड़ने का ऑर्डर दे दिया वही मौके पर नगर निगम और भारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर पूर्व सांसद दाउद अहमद की पांचवी मंजिल को ड्रिल मशीन से तोड़ना शुरू कर दिया और यह दिखा दिया कि चाहे वह भूमाफिया हो या कोई सांसद कानून सबके लिए एक बराबर है।
Comments