विश्व बाल दिवस और मिशन शक्ति अभियान को जोड़ते हुए स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया

Prakash Prabhaw
Report, Vikram Pandey
नोएडा
विश्व बाल दिवस और मिशन शक्ति अभियान को जोड़ते हुए स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया
नारी सशक्ति मिशन एवं विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा के छात्राओ को एक दिन का कोतवाल बनाया गया। एसीपी फर्स्ट, के साथ एक दिन की कोतवाल ने कोतवाली परिसर में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। साथ ही कोतवाल ने बाजार में घूमकर व्यापारियों व उपभोक्ताओं को पुलिस के प्रति सहयोगात्मक रहने के लिए जागरुक किया।
शुक्रवार को विश्व बाल दिवस और मिशन शक्ति अभियान के तहत शासन ने जिले में प्रत्येक थाने में किसी छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाए जाने का आदेश दिया था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने जनपद के सभी थानों में छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप में एक दिन का थानेदार बनाया। जिन स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाया गया, उन्हें पुलिस की ओर से की जाने वाली सभी कार्रवाई के बाबत जानकारी दी गई।
नोएडा ज़ोन की एसीपी फर्स्ट अंकिता शर्मा, की मौजूदगी में सेक्टर 20 थाने की एक दिन की कोतवाल इशिता गुप्ता, ने रजिस्टर चेक कर आवश्यक निर्देश दिए। इशिता गुप्ता, ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मिलकर नोएडा के सड़कों पर घूमी और बिना मास्क के घूम रहे हैं लोगों के चालान काटे इसके साथ ही इस्पेक्टर बनी छात्रा ने महिला और छात्राओं को जागरूक करने का काम भी किया।
कोतवाली 24 में एक दिन की कोतवाल बनी चौड़ा गांव की रहने वाली सालमा कक्षा छठी में पढ़ती है सलमा का कहना है कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती है ताकि महिला उत्पीड़न रोकने में अपनी सहभागिता निभा सके। छेड़छाड़, उत्पीडन का कैसा भी मामला हो, महिलाओं, छात्राओं को घबराना नहीं चाहिए और पुलिस की मदद करनी चाहिए। बाद में कोतवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल गश्त कर लोगों को पुलिस का सहयोग करने और जागरुक रहने का आहवान किया।
गौतम बुध्द नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया यूनिसेफ द्वारा संचालित किए गए कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी थानों में स्कूली छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप में एक दिन का थानेदार बनाया। पुलिस मुख्यालय के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद छात्राओं का हौसला बढ़ाना था।
अंतर्राष्ट्रीय चिल्ड्रंस डे के अवसर पर यूनिसेफ और यूपी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन शक्ति को जोड़ते हुए स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाकर इनका हौसला बढ़ाया गया।
Comments