बरेली हाईवे पर सीएचसी ललौरीखेड़ा पर टीम करेगी दिल्ली से आने वालों की जांच

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
बरेली हाईवे पर सीएचसी ललौरीखेड़ा पर टीम करेगी दिल्ली से आने वालों की जांच
पीलीभीत। दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद वहां से वापसी तेज हो गई है। ऐसे में जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए रणनीति बनाई है। बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा सीएचसी पर बैरियर लगाकर दिल्ली से आने वालों को रोका जाएगा। उनकी स्वास्थ्य टीम कोरोना जांच करेगी। खासकर रोडवेज बसों पर विशेष नजर रखी जाएगी। मंगलवार से इसकी शुरुआत होगी।
मार्च में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लॉकडाउन लागू कर दिया था। इसके चलते कोरोना संक्रमण के केस में स्थिरता बनी रही थी, मगर अनलॉक होते ही जून से सितंबर में कोरोना ने कहर बरसाना शुरू कर दिया। हालांकि अक्तूबर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होने लगा। अब तक जिले में 3916 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें 3738 मरीज ठीक हो चुके है और 75 लोगों की मौत हुई है।
त्योहारी सीजन में बरती गई लापरवाही के बाद कोरोना ने फिर से पैर पसराना शुुरू कर दिया है। इसके परिणाम दिल्ली में देखने को मिले हैं। त्योहार निपटने के बाद 18 दिनों में 143 कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद दिल्ली में रहकर नौकरी और मजदूरी करने वाले फिर से लौटने लगे हैं।
डीएम पुलकित खरे ने स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग को अलर्ट जारी किया था। डीएम के निर्देश पर देर शाम स्थान चिह्नित कर लिया गया, जहां पर वाहनों को रोक लोगों की कोरोना जांच या फिर विवरण जुटाया जा सके। बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा सीएचसी पर बैरियर लगाकर वाहन रोके जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी हाईवे पर होने से कोई दिक्कत नहीं आएगी।
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आने वालों की जांच के लिए स्थान चिह्नित कर लिया है। मंगलवार से सीएचसी ललौरीखेड़ा पर स्वास्थ्य तैनात रहेगी। बैरियर लगाकर वाहन रोके जाएंगे और जांच कराई जाएगी। - पुलकित खरे, डीएम
क्या कहते हैं सीएमओ
बाहर से आने वालों की कोरोना जांच के लिए ललौरीखेड़ा सीएचसी पर टीम रहेगी। डीएम से निर्देश मिलने के बाद तैयारी कर ली गई है। आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों से जांच कराई जाएंगी।
Comments