ट्यूशन पढ़ने घर से निकले दलित छात्र की हुई नृशंस हत्या
 
                                                            crime news, apradh samachar
praksah prabhaw news
बहराइच
Report - Abu Shahma
ट्यूशन पढ़ने घर से निकले दलित छात्र की हुई नृशंस हत्या
दो दिन पहले ट्यूशन पढ़ने घर से निकले छात्र का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने दलित छात्र की नृशंस हत्या कर दी। छात्र के पिता पूर्व ग्राम प्रधान हैं। शुक्रवार की रात परिजनों से फोन कर तीस लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी। मगर शनिवार सुबह छात्र का शव पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के सोनवा इलाके में नहर में पड़ा मिला। छात्र की अपहरण के बाद हत्या की खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपहरण करने के बाद हत्या का कारण पता कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
मटेरा थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ओमकार नाथ चौधरी पूर्व ग्राम प्रधान रहे हैं। उनका 13 वर्षीय पुत्र वेदप्रकाश गुरुवार को अपने घर से ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर निकला था। जो ट्यूशन पढ़ने के लिए तिलक इंटर कॉलेज मटेरा में राम आशीष पांडे के यहां रोज आता था। दिनांक 29/10/2020 को यह लड़का ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला लेकिन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाना मटेरा पर अपराध संख्या 170/20 धारा 363 आईपीसी में समय 14:18 पर दर्ज कराई। लड़के की तलाश/ पतारसी के लिए टीमें गठित थी। गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने राबिया पत्नी नौशाद निवासी टंडवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के यहां दबिश दी तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़के को कलीम पुत्र हसन मोहम्मद निवासी मझौली थाना मटेरा 29/10 को लेकर आया था और अगले दिन लगभग 11:00 बजे उसे मार दिया था।
सूचना पर परिजन व बहराइच पुलिस पड़ोसी जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के देवरनिया गांव पहुँचे। जहां पर छात्र का शव नहर में पड़ा मिला। बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। माँ- बाप घटना स्थल पर ही बेहोश हो गए।
श्रावस्ती जिले की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ नानपारा जंगबहादुर यादव ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। मटेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments