अपर पुलिस अधीक्षक को औचक निरीक्षण में मिली खामियां,दीवान का स्पष्टीकरण किया तलब
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 November, 2020 10:52
- 1106

प्रतापगढ
17.11. 2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर पुलिस अधीक्षक को औचक निरीक्षण में मिली खामियां, दीवान का स्पष्टीकरण किया तलब
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के औचक निरीक्षण मे अभिलेखो के बेतरतीव होने तथा लूट जैसी घटनाओं के आरोपियो के जमानत की तारीख का ब्यौरा न देख सोमवार को जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी का पारा चढ़ गया। एएसपी दिनेश द्विवेदी ने लापरवाही पर कोतवाली के दीवान ज्ञानचंद्र तिवारी का स्पष्टीकरण भी तलब कर लिया। दोपहर अचानक एएसपी कोतवाली आ धमके।
उन्होनें दीवान को तलब कर अभिलेख मंगवाए। अभिलेखो पर पुलिस डयूटी तथा लूट जैसी घटनाओं के आरोपियो के जमानत की सही प्रवृष्टियां न देख वह भड़क उठे। महिला हेल्प डेस्क पर भी दर्ज कई शिकायतो के निस्तारण की भी एएसपी को प्रवृष्टि न मिली। नाराज अपर पुलिस अधीक्षक ने दीवान को खरीखोटी सुनाते हुए कोतवाल संजय यादव को भी कर्रा किया। एएसपी ने निरीक्षण के दौरान कोतवाल को यह भी निर्देश दिये कि चौकी पर से भी विभागीय कर्मियों की रोजमर्रा डयूटी का ब्यौरा कोतवाली मे अंकित किया जाय।
उन्होने लूट के जमानत से छूटे आरोपियो की गतिविधियो पर भी नियमित रूप से कडी नजर रखने के निर्देश दिये। महिला हेल्प डेस्क से जुडी शिकायतो के निस्तारण चौबीस घंटे मे कराकर इसे भी रजिस्टर पर दर्ज किये जाने को कहा।सीसीटीएनएस से ऑनलाइन आपराधिक मुकदमो की सूची तलब की। इस पर भी सन 2015 से लेकर 2019 तक के कुछ मुकदमो की पेंडिग देख अपर पुलिस अधीक्षक का पारा और चढ़ गया।
नाराज एएसपी ने दीवान ज्ञानचंद्र को फटकार लगाते हुए लापरवाही पर स्पष्टीकरण तलब किया है। एएसपी ने हिस्ट्रीशीटरो तथा चिन्हित अपराधियो की रोज निगरानी कराये जाने को कहा।निरीक्षण के दौरान कोतवाली मे मौजूद कुछ फरियादियो से भी एएसपी सीधे रूबरू हुये। हण्डौर गांव के एक दलित की पिटाई को लेकर अभियोग न दर्ज होने पर नाराजगी जताई। कोतवाल को जांच कर पीडित का मुकदमा फौरन दर्ज कराये जाने को कहा। एसएसआई रामअधार यादव तथा दरोगा सुनील राय को भी एएसपी की फटकार झेलते देखा गया।एएसपी के कडे मिजाज को लेकर घंटो कोतवाली मे हडकंप का माहौल दिखा ।
Comments