"साहित्यिक नामकरण गोष्ठी " का किया गया आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 31 August, 2020 09:06
- 1579

प्रतापगढ़
31. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
"साहित्यिक नामकरण गोष्ठी" का किया गया आयोजन
प्रतापगढ़ शहर के सदर बाज़ार स्थित 'त्रिपाठी निकेतन' पर साहित्य प्रेमियों के बीच एक "साहित्यिक नामकरण गोष्ठी" का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रतापगढ़ के महामंत्री व शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी का साहित्यिक नामकरण किया गया । इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संगम लाल त्रिपाठी 'भंवर' व संचालन युवा कवि विनय शुक्ल ने किया ।
बतौर अतिथि सुखराज रघुनाथी टेक्निकल कॉलेज के प्रबंधक इं. चंद्रकांत त्रिपाठी व वरिष्ठ साहित्यकार रवींद्र पाण्डेय "निर्झर" मौजूद रहे । इस दौरान गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉ. 'भंवर' ने कहा कि "साहित्य महारथी डॉ. राजेश्वर सहाय त्रिपाठी के पदचिन्हों पर चलने वाले साहित्य के उपासक अनिल प्रताप त्रिपाठी को, साहित्य के क्षेत्र में आज से "अनिल प्रताप त्रिपाठी 'प्रवात' के नाम से जाना जायेगा ।
" गोष्ठी में उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों ने इस नामकरण पर, अनिल प्रताप त्रिपाठी "प्रवात'' को अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी ।
वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र सिंह 'विकट' के संयोजन में हुई इस गोष्ठी में अवधदूत समाचार पत्र के सम्पादक डॉ. अनूप पाण्डेय, प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. अमित पाण्डेय व युवा कवि सचिन मिश्र मौजूद रहे ।
Comments