पुल की ढलाई करते समय गिरी शटरिंग,हुआ हादसा
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 9 March, 2021 21:32
- 2753

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
पुल की ढलाई करते समय गिरी शटरिंग,हुआ हादसा
रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र बघई अहलवार गांव के पास नईया नाला पुल की ढलाई करते समय अचानक शटरिंग गिरने से काम करने वाले तीन मजदूर मलबे में दब गए।जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तीनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और महाराजगंज सीएससी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों मजदूरों का इलाज किया गया वहीं एक ही मजदूर की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है पंकज ,लल्लन ,आकाश जोकि डलमऊ और महाराजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। मेहनत मजदूरी करने के लिए काम पर गए हुए थे।तभी हादसे के शिकार हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। वही काम करने वाले मजदूरों के द्वारा बताया जा रहा है कि आज पुल की ढलाई का काम चल रहा था।अचानक शटरिंग गिर गई।जिसमें हमारे तीन साथी काम करने वाले मजदूर घायल हो गए जिन का इलाज महाराजगंज रायबरेली में चल रहा है ।वही घटना के बाद से तहसील प्रशासन और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Comments