पूर्व विधायक डलमऊ में विद्युत शवदाह केंद्र बनाएंगे

PPN
रायबरेली
पूर्व विधायक डलमऊ में विद्युत शवदाह केंद्र बनाएंगे
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के दानवीर पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कोरोना काल में जिला प्रशासन की मदद को अपने हांथ बढ़ाये हैं। जहाँ उन्होने डलमऊ श्मशान घाट में विद्युत शवदाह केन्द्र बनवाये जाने की बात कही है। जानकारी देते हुये पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्युदर का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। ऐसी परिस्थितियों में श्मशान घाटों पर शवों के निस्तारण में काफी असुविधाओं की जानकारी मिल रही हैं।
लोगों को लकड़ी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।हो भी रही है तो मुंहमांगी कीमत पर दाह संस्कार गंगा घाट पर कराया जा रहा है।गंगा की स्वच्छता व पवित्रता एक कठिन कार्य हो गया है।
पर्यावरण व स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी विषम परिस्थितियां हानिकारक हैं। यहां तक कि अधजले शवों को भी श्मशान घाट पर देखे जाने की जानकारी मिल रही है।ऐसी विषम परिस्थितियों में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने रायबरेली जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को अपना एक प्रस्ताव भेजा है।
जिसमें रायबरेली से डलमऊ श्मशान घाट पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने स्वयं के खर्च पर विद्युत शवदाह केन्द्र बनवाकर मदद करने की इच्छा जाहिर की है।जहाँ जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही विद्युत शव दाह केन्द्र बनवाये जाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
जिसमें आसपास के जिले के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। अभी हाल में ही रायबरेली के तेजगाव से इस अभियान की शुरूआत की थी जहाँ सरेनी के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख 11हजार 11सौ 11 रुपये की निधि मन्दिर निर्माण के लिए समर्पित की थी।
Comments