शिवपाल सिंह यादव से मिले ओवैसी, कही ये बात

शिवपाल सिंह यादव से मिले  ओवैसी, कही ये बात

लखनऊ

रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला

शिवपाल सिंह यादव से मिले  ओवैसी, कही ये बात

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिलने मंगलवार को एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उनके आवास पर गए. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर दोनों ने कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी.

सूत्रों का कहना है कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में शिवपाल सिंह यादव और असदुद्दीन ओवैसी के बीच अन्य छोटे दलों के माध्यम से गठबंधन की कवायद लंबे समय से चल रही है. पूर्व में दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि इस मुलाकात में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई होगी.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिलकर बाहर निकलने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव बड़े नेता हैं. उनसे मुलाकात हुई है.

दिल्ली में अपने घर के बाहर हुई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने आगे कहा कि एक सांसद का घर भी सुरक्षित नहीं है. जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की है.

शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के साथ चुनाव में गठबंधन के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने चुप्पी साध ली. बस इतना बोले कि अभी इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है.


जबकि सूत्रों का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 100 विधानसभा सीटों पर ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है और इसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों ओमप्रकाश राजभर से भी मुलाकात की थी. शिवपाल सिंह यादव से भी उनकी पहले मुलाकात हुई थी और मंगलवार को एक बार फिर मुलाकात हुई.


मंगलवार को राजधानी दिल्ली के 24- अशोका रोड स्थित एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बंगले पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. वहां पर कुछ लोगों ने उनके नेमप्लेट-ट्यूबलाइट को क्षति पहुंचाई थी.

शाम करीब 4 बजे हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के घर पर धरना प्रदर्शन कर कुछ तोड़फोड़ की.

नई दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक मामले में 5 लोगों हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज थे. सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार हिंदू विरोधी बयान देने के कारण सुर्खियों में रहते हैं.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *