शादी में आये हुए मासूम की गला दबा कर की गई ह्त्या

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कानपुर।
रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला-ब्यूरो
शादी में आये हुए मालूम की गला दबा कर की गई ह्त्या
उत्तर प्रदेश के कानुपर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है जिसमे मामा के आये हुए एक मासूम की गला दबा कर ह्त्या करने की घटना सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के मिश्रापुर-चितौली ग्राम में मामा के यहां शादी में आये मासूम की गला दबा कर हत्या कर दी गयी। इस हुई घटना से मिश्रापुर-चितौली ग्राम में हड़कंप मच गया।
इस ह्त्या के लिए परिजनों ने ही बहनोई पर शराब पीकर हत्या करने का लगा आरोप लगाया है जिसमे पता चल रहा है कि रूमाल से गला कस कर किशोर को मौत के घाट उतारा गया है।
इस घटना की जानकारी लोगो को तब मिली जब लोग सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ गए। लोगों ने देखा कि खेत में रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। हत्या के बाद पहचान मिटाने के इरादे से चेहरे पर किये प्रहार किये गए थे।
रिश्तेदारों की निशानदेही पर ग्रामीणों ने बहनोई को पकड़ लिया, बहनोई के कपड़ों व जूतों पर खून के निशान लगे थे। हालाँकि ग्रामीणों बहनोई को पकड़कर सबसे पहले उसकी धुनाई की उसके बाद पुलिस को सौंपा।
आपको बताते चले कि आरोपी ने कुछ ही वर्ष पहले मृतक किशोर की बहन से प्रेम विवाह किया था। पत्नी ने 3 दिन पहले हत्यारोपी के खिलाफ प्रताड़ना की पुलिस से शिकायत भी की थी। हत्यारोपी पहले भी चोरी के आरोपों में जेल जा चुका है।
Comments