शादी की शहनाइयां बजने से पहले ही दर्दनाक हादसा टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आने से 3 की मौत

PPN NEWS
बहराइच
रिपोर्ट, अबू शाहमा
शादी की शहनाइयां बजने से पहले ही दर्दनाक हादसा टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आने से 3 की मौत
बहराइच जनपद के थाना पयागपुर क्षेत्र से सहुआ गांव में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया जब बिजली के करंट की चपेट में आने से मामा समेत तीन लोगों की झुलस कर मौत हो गई. मामला बहराइच जनपद के थाना क्षेत्र पयागपुर के ग्राम पंचायत हंसुवापारा निवासी प्रमोद उर्फ लल्लू शुक्ल पुत्र राम मनोहर शुक्ल की लड़की की शादी आज 19 मई को थी।
विवाह की तैयारिया पूरे हंसी खुशी चल रही थी। तेज हवाओं और बूंदाबांदी के कारण घर के लोग अस्त ब्यस्त हो गए टेंट को इधर उधर कर रहे थे। के अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आगये इस
हादसे में लड़की के दो मामा और एक ममेरे भाई की मौके पर मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हर तरफ चीख-पुकार से गांव में पसरा सन्नाटा इस हादसे में हर आंखें हो गई नम।
Comments