शांति एवं कानून ब्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस,एस पी सतपाल अंतिल*

शांति एवं कानून ब्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस,एस पी सतपाल अंतिल
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
आगामी त्योहारों व पँचायत चुनावों को शकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने मास्टर प्लान तैयार करते हुए पुलिस अधिकारियों से शांति कानून ब्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिये हैं।
पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एस पी सतपाल अंतिल ने कहा कि आगामी त्योहारों व पँचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए जरायम के अवैध कारोबार करने एवं अराजकतत्वों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कंसने के लिये एक मास्टर प्लान तैयार किया गया।
जिसके सख्ती के साथ अनुपालन के लिये सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री के कारोबर में प्रभावी तरीके से रोंक लगाए जाने के लिये आबकारी व पुलिस टीमें संयुक्त रूप से अभियान चला रही हैं। जिसमें पिछली एक जनवरी से अब तक लगभग 177 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किये गये। जिसमें संलिप्त 190 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की गई। इस दौरान लगभग 3075 लीटर अवैध शराब व 60 कुन्तल लहन भी बरामद किया गया। जिसको मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया।
आपराधिक वारदातों में रोकथाम व कानून ब्यवस्था बनाए रखने के लिये तीन महीने में लगभग पाँच बार जेल से रिहा हुए कैदियों पुराने अपराधियो की मॉनिटरिंग और उनकी वर्तमान कार्यशैली का आंकलन भी किया गया की अभी भी ये आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने की मंशा तो नहीं पाले रहते।
साथ ही साथ सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि वो अपने वो अपने अपने क्षेत्रों के अराजकतत्वों की गतिविधियों खासकर हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर पैनी निगाहें गड़ाए रखें।
जिससे उनके शांति एवं कानून ब्यवस्था भंग करने के मन्शुबों में पानी फेर उनको कानून का पाठ पढ़ाया जा सके।
महिला अपराधों में रोकथाम के लिये किये गये उपायों के सम्बंध में उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 26 एंटी रोमियो टीमें बनाई गई हैं। जिनके मोबाइल नम्बर भी कॉलेजों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर अंकित किये गये हैं। जो कि लगातार भृमणशील रहते हुए मनचलों के मन्शुबो में पानी फेर उन्हें कानून व पुलिसिया सबक भी सिखा रही हैं।
पुलिस कप्तान श्री अंतिल ने कहा कि आगामी पँचायत चुनावों को शकुशल शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील अतिसंवेदनशील गाँवों की सूची बना अतिशीघ्र देने के लिये निर्देशित करते हुए उन गाँवो में चौपाल लगा व फ्लैग मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का भरोसा दिलाने व अपराधियो अराजकतत्वों को शांति एवं कानून ब्यवस्था भंग करने व मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी जारी करने साथ ही साथ शान्ति पूर्ण ढंग से निष्पक्ष मतदान करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश देते हुए अराजकतत्वों हिस्ट्रीशीटरों को सूची बद्ध कर उनके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई सम्पत्ति का आँकलन करने के लिये भी कहा गया है।
जिसको जब्त कर उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया जा सके।
जिससे चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि त्योहारों अथवा चुनाव के दौरान शांति कानून ब्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अराजकतत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
भले ही कोई कितना भी बड़ा राजनैतिक रसुखवाला क्यों ही ना हो।
किसी को भी शांति एवं कानून ब्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Comments