शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल

शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
एक शोहदे से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना तब बंद कर दिया जब शोहदे ने कुछ ज्यादा ही परेशान करने पर आमादा हो गया। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत अपने पिता से की जिसकी तहरीर कोतवाली में दी गई। पुलिस मामले की जांच पर जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरी में गांव के ही एक शोहदे से परेशान होकर कक्षा 9 की एक छात्रा ने स्कूल जाना तब बंद कर दिया जब शोहदे ने अपनी सारी हदें पार कर दी।
पीड़ित छात्रा के अनुसार वह गांव के एक स्कूल में जब भी पढ़ने के लिए जाती थी तो गांव का ही युवक रास्ते में उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ एवम् अश्लील हरकतें करने पर आमादा हो जाता है जिसका विरोध करने पर वह उसे जान से मार देने की धमकी देता है। छात्रा ने बताया कि वह स्कूल के बाद गांव में भी घर के इर्द गिर्द मडराता रहता है और अजीबों गरीब हरकतें करने के साथ छेड़छाड़ का भी प्रयास करता रहता है। परेशान छात्रा ने मामले की पूरी जानकारी रोते बिलखते हुए अपने पिता को दी।
पिता ने कई बार युवक व उसके परिजनों को उलाहना देने गए और समझाया किन्तु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया जिससे परेशान होकर उनकी पुत्री ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और घर में रहने को मजबूर हो गई।
छात्रा के पिता ने इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है। बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार जांच करने के उपरांत सही पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Comments