गोरखपुर- शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगा गया, शौचालय का तत्काल बदला जाए रंग-समाजवादी पार्टी
 
                                                            prakash prabhaw news
Report - Monu Safi
गोरखपुर- शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगा गया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालयों की दीवारों को समाजवादी पार्टी के झंडे जैसा रंग दिया गया। समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर घोर आपत्ति जताई गई है और तुरंत इसे ठीक करने की अपील की गई है।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके इस बारे में आपत्ति जताई है। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!’
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शौचालयों को लाल और हरे रंग की टाइलें लगाई गई हैं. जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से अब भाजपा पर हमला किया जा रहा है। 
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments