अपर जिलाधिकारी ने शिक्षक निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए दिये आवश्यक निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने शिक्षक निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए दिये आवश्यक निर्देश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी। 18/01/2023

रिपोर्ट  रवि कांत साहू, ब्यूरो


अपर जिलाधिकारी ने शिक्षक निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए दिये आवश्यक निर्देश




अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा उदयन सभागार में इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रभारी, सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर वीडियोग्राफर नियुक्त करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के बूथ पर सभी आवश्यक आधारभूत व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।


उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी को एस0एस0टी0 व वी0एस0टी0 टीम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी प्रभारी, सह प्रभारी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करने के निर्देश दियें।

इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए जनपद में कुल 11 मतदेय स्थल, मतदान केन्द्र बनाये गये हैं एवं कुल 1543 मतदाता हैं, जिसमें 1269 पुरूष व 274 महिला मतदाता सम्मिलित हैं।

निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कुल 03 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 11 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये है। मास्टर ट्रेनर श्री राकेश कुमार सिंह एवं श्री विकास पाण्डेय द्वारा दिनॉक 19 जनवरी 2023 को उदयन सभागार में पीठासीन, माइक्रो आब्जर्वर व मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेंगा

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *