समाजसेवी ने रक्तदान कर बचाई घायल कार चालक की जान--हो रही है चहुँ ओर प्रशंसा

समाजसेवी ने रक्तदान कर बचाई घायल कार चालक की जान--हो रही है चहुँ ओर प्रशंसा

प्रतापगढ़

13. 07. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

समाजसेवी ने रक्तदान कर बचाई घायल कार चालक की जान--हो रही है चहुँओर प्रशंसा 

प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के सिया ग्राम पंचायत के निवासी 25 वर्षीय युवक दुर्गेश दुबे सदैव दीन हीन और जरूरत मंदो के लिए खड़े रहते है।हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं।लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया की आज क्षेत्र वासियों द्वारा उनका गुणगान किया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों बाघराय थानाक्षेत्र के छेउंगा चौराहे पर एक जाइलो कार बाईक सवार को बचाने में पलट गई थी जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई थी और कई लोगों के साथ ही कार का ड्राइवर सियाराम गंज निवासी मोहित साहू भी बुरी तरह घायल हो गया था ।

उसे प्रयागराज रिफर किया गया था।जहां पर वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत है।उसे खून की सख्त आवश्यकता थी ।इस कोरोना महामारी के दौर में जहां एक दूसरे को लोग छूने से परहेज़ कर रहे हैं, घर से निकल भी नहीं रहे हैं, ऐसे में जब दुर्गेश दुबे को जानकारी हुई तो वह तत्काल अपनी परवाह न करते हुए प्रयागराज पहुंच कर घायल मोहित साहू को खून दिया।

जो मोहित साहू के लिए वरदान साबित हुआ और दुबे उसके लिए भगवान् बन गये । परिजनों ने दुर्गेश दुबे का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र वासियों ने दुर्गेश दुबे के इस कार्य की जमकर सराहना की,और कहा कि दुर्गेश दुबे जैसे युवाओं से ही हमारा समाज जिंदा है।

युवाओं को दुर्गेश से प्रेरणा लेनी चाहिए।निसंदेह दुर्गेश सच्ची समाजसेवा का प्रतिरूप हैं। हर समाज हर गांव में दुर्गेश जैसे युवाओं की आवश्यकता है।ताकि कोई भी व्यक्ति संकठ या विपत्ति के समय खुद को अकेला न समझे।और निर्भीकता के साथ जीवन निर्वहन करे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *