पीएम आवास में घपलेबाजी
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 12 February, 2021 20:58
- 2236

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
पीएम आवास में घपलेबाजी
रायबरेली--प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थी को आवास ना देकर गांव की एक महिला के पति का नाम बदलकर उसके नाम आवास आवंटित कर दिया गया। पीड़ित ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर आर्थिक प्रलोभन में आकर सांठगांठ करके आवासीय योजना में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी को पत्र देकर मामले की शिकायत कर जांच कराने की मांग की है।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हिडइन निवासी विशुना देवी ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया कि उसके गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आए थे। जो कि हरचंदपुर विकास खंड परिसर में किसान मेला के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया था जिसके बाद प्रमाण पत्र तो मिल गया लेकिन आवास नहीं मिला इसमें ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने गलत तरीके से आर्थिक प्रलोभन में आकर गांव के कई अपात्रों के नाम आवास आवंटित कर दिए। एक महिला के पति का नाम बदलकर उसको आवास आवंटित कर दिया गया जबकि उक्त महिला का आवासीय सूची में कहीं नाम नहीं था। पीड़ित विधवा महिला ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मामले की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
वही पीड़िता विशुना देवी की माने तो प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र देकर मुझे सम्मानित किया गया था जिसके बाद मुझे मालूम हुआ कि मेरा आवास ही नहीं आया प्रमाण पत्र पर मेरे पति के नाम की जगह किसी दूसरे आदमी का नाम लिख दिया गया जिसके बाद मैंने ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की तो उन्होंने यह कह कर टाल दिया कि आपका आवास कुछ दिन बाद आएगा फिर पीड़ित ने आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी पर ₹10000 मांगने का आरोप भी लगाया है वही जब पीड़िता की किसी ने नहीं सुनी तो वह सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
वही ग्रामीणों की माने तो विशुना देवी एक विधवा महिला है और बहुत ही गरीब है जो की झोपड़ी में रह कर अपना जीवन गुजर बसर कर रही है इसे आवास की जरूरत है अगर इसे आवास मिल जाए उसका जीवन अच्छे से कट सकेगा।
वही जब इस पूरे मामले को लेकर के खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कि जो प्रमाण पत्र पीड़िता को दिया गया था वह दूसरी महिला का था वह गलती से इस महिला ने ले लिया है वैसे इस पीड़ित महिला विशुना देवी का आवास दूसरी लिस्ट में है जो बहुत जल्द पीड़ित को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Comments