स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम ने 40 लोगों का लिया कोविड 19 का सैम्पल

स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम ने 40 लोगों का लिया कोविड 19 का सैम्पल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम ने बेलखरनाथ के पिपरी खालसा गाँव में 40 लोगों का लिया कोविड 19 का सैम्पल

प्रतापगढ़,

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा

प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.के. श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक श्रीवास्तव और लैब टेक्नीशियन कौशलेश एवं साथी टीम सदस्य अनीश अहमद, नीलम, राहुल की टीम ने आज ग्राम पिपरी खालसा, बेलखरनाथ प्रतापगढ़ में 40 ग्रामवासियों का करोना टेस्ट किया। प्रतापगढ़ में कोविड 19 को लेकर मची भीषण महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू की टीम ने ग्रामवासियों से नमूने लेकर सैंपलिंग की है।टीम द्वारा लिए गए नमूने जांच हेतु प्रयागराज मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, जिससे महामारी के प्रसार स्तर का अनुमान हो सकेगा।

आज मंगलवार को ग्राम पिपरी खालसा में डॉ मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन में लगी टीम ने सैकड़ों लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना जांच हेतु बाहर भेजा गया, जिससे इस महामारी के स्तर का अनुमान हो सकेगा। डॉ मयंक ने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण क्षेत्र में कहीं कोई संक्रमित तो नहीं इसकी जांच हो जाय।

इससे जहां यह पता चलेगा कि कोविड19 का प्रसार कितना कम ज्यादा है, वहीं यदि कोई संक्रमित मिलता है तो समय से उसका इलाज भी हो सकेगा। उन्होंने जांच कराने के लिए एवं एहतियात बरतने के लिए लोगों को आगाह भी किया। इस अवसर पर जांच के दौरान ग्राम प्रधान सीमा मिश्रा मौजूद रहीं और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू टीम के द्वारा की जा रही जांच की सराहना की।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *