सांसद ने डी एम से ली तालाबों की स्थित की जानकारी

पी पी एन न्यूज
सांसद ने डी0एम0 से ली तालाबों की स्थित की जानकारी
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
शासन के निर्देशानुसार बरसात के दिनों में जलसंचयन को लेकर आने वाली समस्याओं व तालाबों को अतिक्रमण मुक्त बना उनका सौंदर्यीकरण कराने के लिये मंगलवार को जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से जिले की सभी तालाबों की वर्तमान स्थित की जानकारी हाँसिल की।
जिसमे साँसद व केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने जिलाधिकारी श्री मती दुबे को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कौन कौन से तालाबों की खुदाई कराई गई। और किन किन तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया। बरसात के पूर्व इसका सत्यापन करवा लें। क्यों की हमारा जनपद जल स्तर के मामले पर डार्क जोन में है। जल स्तर काफी नीचे है।
उन्होंने नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि जिले में तालाबों की स्थित अच्छी नहीं है। बहुत से तालाबों की आज तक खुदाई भी नहीं कराई गई। और जिनकी खुदाई भी कराई गई वो भी मानक विहीन कराई गई।
उन्होंने कहा कि जबकी शासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्रों के तालाबों का सत्यापन कराने के लिये कहा गया था। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी ओर सुधि नहीं ली।
जिससे साफ जाहिर होता है कि चयनित कार्यदाई संस्था ने सही ढंग से कार्य नहीं कराया है। जिसमें विभागीय अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है।
उन्होंने जिलाधिकारी को ऐसे तालाबों का सत्यापन कराए जाने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं भी जिले के तालाबों के सत्यापन के लिये निकलेंगी।
और यथा स्थित से शासन को अवगत कराते हुए दोषी विभागियों के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति भी करेंगी।
Comments