प्रकृति वन्दन महाकुम्भ का लक्ष्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता- दिनेश गुप्ता

प्रकृति वन्दन महाकुम्भ का लक्ष्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता- दिनेश गुप्ता

PPN NEWS

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा

30/08/2020

प्रकृति वन्दन महाकुम्भ का लक्ष्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता- दिनेश गुप्ता


प्रतापगढ़, संगम यूथ फाउण्डेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं समाज मे वनों की महत्ता को 21वीं सदी के नौनिहालों में संचारित करने के उद्देश्य से प्रकृति वन्दन महाकुम्भ का आज शुभारम्भ किया गया। एक वर्षीय इस अभियान में संगम यूथ फाउण्डेशन द्वारा जनपद के गांव गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा और इस अभियान का श्री गणेश फाउण्डेशन के संरक्षक प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपने निज निवास पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विश्वनाथगंज विधानसभा प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता को संगम यूथ फाउण्डेशन युवा एवं व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वृक्ष भेंट कर किया। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं को सन्देश देते हुए कहा कि समाज मे जीवनयापन के लिए प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना बहुत आवश्यक है और यदि प्रकृति की कृपा रहेगी तो समाज के हर क्षेत्र में विकास में सुगमता सुनिश्चित है। भौतिकवादी युग मे यदि हम अपनी प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते है तो हमारा देश निश्चित रूप से सर्वांगीण विकास करेगा। सांसद संगम लाल गुप्ता ने फाउण्डेशन के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रतापगढ़ के  सम्मानित जनमानस से इस वार्षिक प्रकृति वन्दन महाकुम्भ में कम से कम 1 वृक्ष लगाकर उसके संरक्षण के संकल्प के साथ सहभागिता हेतु अपील किया।  प्रकृति वन्दन महाकुम्भ कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि व फाउण्डेशन उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता जी की अध्यक्षता में विगत 28 अगस्त को संगम यूथ फाउण्डेशन की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें फाउण्डेशन के आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और पूर्व निर्धारित वृक्षारोपण महाकुम्भ की रूपरेखा सुनिश्चित की गई। फाउण्डेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनन्द सिंह शिल्पी ने अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक के दौरान वर्ष भर आयोजित होने वाले इस वृक्षारोपण महाकुम्भ की निर्धारित रूपरेखा की समीक्षा की जिसके अनुसार वर्ष भर जनपद में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रत्येक रविवार को पूर्व निर्धारित ग्रामसभा में आयोजित किया जाएगा फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय जनमानस की सहभागिता इस कार्य मे सुनिश्चित करना संगठन का मुख्य लक्ष्य होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता की सहमति से इस अभियान को प्रकृति वन्दन महाकुम्भ 2020-2021 के रूप में नामकरण किया गया और निर्धारित योजनानुसार वृक्षारोपण महाकुम्भ का शुभारम्भ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामसभा लोकापुर के प्राचीन देवस्थान खुईलन देवी मन्दिर से अध्यक्ष भोलेनाथ सोनी  की अध्यक्षता में हुआ। खुईलन देवी मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण के पश्चात उपस्थित संगठन कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों व युवा साथियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता के साथ सामुहिक रूप से पर्यावरण संतुलन व संरक्षण के लिए लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया।

 बैठक में फाउण्डेशन के व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकापुर भोलानाथ सोनी, जेठवारा अध्यक्ष उमेश मोदनवाल, अध्यक्ष पुरेबसावन अंशू पाण्डेय, महामंत्री ज्ञान प्रकाश मौर्य, उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल सहित अन्य फाउण्डेशन सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *