जनपद के सभी थानों में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

जनपद के सभी थानों में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस
पी पी एन न्यूज
फ़तेहपुर।
शासन की मंशानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाने के लिये जिले के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया।
जिनमें 105 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाया।
जिसमें 89 राजस्व व 16 पुलिस से सम्बंधित शिकायतें दर्ज की गईं।
जिनमें से राजस्व सम्बन्धित 21 जबकी पुलिस सम्बन्धित 09 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
वहीं गाजीपुर थाने में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एस पी सतपाल अंतिल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जहां 16 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। जिनमें 06 शिकायतों को प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारित कर दिया।
सर्वाधिक मामले राजस्व के रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने मातहतों को निर्देशित किया कि
थाने आने वाले फरियादियों से आप लोग मित्रवत व न्याय पूर्वक ब्यवहार करें।
और उनकी शिकायतों का शीघ्रता से मौके पर जाकर न्याय पूर्ण ढंग से निस्तारण करें। ना कि फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगाकर।
उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि आप लोग अपना कार्य पूरी ईमानदारी व सत्य निष्ठा के साथ करें।
और राजस्व सम्बन्धित सभी छोटे से छोटे मामलों को भी गम्भीरता से लें। और पुलिस प्रशासन की मदद से मौके पर जाकर उन शिकायतों का निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बी एल ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य मे लगे सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में निर्वाचन नियमावली सत्यापन सम्बन्धित कार्य को समय से डोर टू डोर अभियान चलाकर पूरा करें।
निर्वाचन नियमावली सत्यापन में किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आप लोग किसी के दबाव में आकर कोई भी गलत कार्य ना करें।
एक भी मतदाता मतदान से वंचित ना रह पाए। शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी श्री मती दुबे ने कहा कि सभी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्रों को पहुंचाना सुनिश्चित करें। ना कि अपात्रों को।
वहीं एस पी सतपाल अंतिल ने मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी हल्का इन्चार्ज अपने अपने क्षेत्र में टीम के साथ बराबर भृमणशील रहें।
और छोटे से छोटे विवादों को भी गम्भीरता से ले उसे मौके पर जाकर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
व लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता से पूरी करें।
जिससे फरियादियों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाई जा सके।
उन्होंने कहा कि थाना एवं पुलिस चौकियों में दलालों एवं बिचौलियों का प्रवेश बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।
आप लोगों को किसी भी प्रकार के राजनैतिक दबाव में कार्य करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आप लोग न्याय संगत ढंग से अपना ईमानदारी व सत्य निष्ठा के साथ पूरा करें।
जनता एवं फरियादियों से सीधे संवाद स्थापित करें।
जिससे क्षेत्र के अपराधियों की पहचान कर उन पर कानूनी शिकंजा कंस उनकी गतिविधियों को रोंका जा सके। बगैर जनता के सहयोग के ना तो कानून राज की कल्पना की जा सकती है। और ना ही भय एवं अपराध मुक्त समाज की।
उन्होंने महिला अपराधों पर विशेष तौर से गम्भीरता लाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एस पी सतपाल अंतिल के अलावा सी ओ थरियांव अनिल कुमार थानाध्यक्ष कमलेश पाल समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष विभागाध्यक्ष राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Comments