गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी समर्थ किसान पार्टी

गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी समर्थ किसान पार्टी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी 09/05/2022


रिपोर्ट मुकेश कुमार 


गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी समर्थ किसान पार्टी

कौशाम्बी समर्थ किसान पार्टी जिले भर में गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी। जनसेवा एवं जनसंवाद के द्वारा पार्टी जन सदस्यता की मुहिम चालू करेगी और हजारों लोगों को समर्थ किसान पार्टी से जोड़ा जाएगा। समर्थ किसान पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख अजय सोनी ने की। बैठक में मौजूद रहे लोगों ने सदस्यता अभियान चलाने को लेकर आपस में चर्चा की। लोगों का कहना है  कि पूरे जिले में समर्थ किसान पार्टी में शामिल होने के लिए लोग तैयार हैं। ऐसे में अगर पार्टी के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तो निश्चित रूप से हजारों लोग समर्थ किसान पार्टी से जुड़ेंगे।


इस मौके पर लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी की नीतियों एवं जनसेवा, किसान सेवा कार्यक्रमों के चलते तमाम लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल होने पर सहमत हैं। और जल्द ही उन्हें समर्थ किसान पार्टी में शामिल किया जाएगा।


आगे कहा कि जल्द ही समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और हजारों लोगों को समर्थ किसान पार्टी में शामिल किया जाएगा।


इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र केसरवानी, पूर्व प्रत्याशी सिराथू विधानसभा विजय शुक्ला, जयलाल चौधरी, मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा, संजीत सरोज, रामबाबू गौतम, फूलचंद्र लोधी, सुरजीत वर्मा, राजू कोरी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *