सम्मान पाकर चहक उठे अभिभावक*

*सम्मान पाकर चहक उठे अभिभावक*
*अलीपुर मे आयोजित हुआ माटी पुत्रो का अभिनंदन समारोह*
*शिक्षा से समाज मे आयेगा बदलाव:राज्यमंत्री जैकी*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
मलवा विकास खण्ड के अलीपुर मे बाबा बैजनाथ शिक्षण एव जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा रविवार को माटी पुत्रो का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर सात ऐसे अभिभावको को सम्मानित किया जिनके बच्चे सीमित संसाधन मे पढ लिखकर इस वर्ष विभिन्न सरकारी संस्थानो मे चयनित होकर गाव का गौरव बढाया है।साथ ही गाव कि पचास जरुरतमंद एवं विधवा महिलाओ को कंबल वितरित किये गये।मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीजैकी ने कहा गाव मे माटी पुत्रो के सम्मान से बच्चो की प्रतिभाओ मे निखार आयेगा।गावों मे प्रतिभाओ की कमी नही है उचित मार्गदर्शन और संसाधन न मिलने वह मुकाम नही हासिल कर पाते है।गाव कि इस मिट्टी से सीखे संस्कारो से ही वह अलग किर्तिमान स्थापित कर पाये है।ऐसे कार्यक्रम जरुर होने चाहिये।शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है।शिक्षित व्यक्ति ही समाज मे परिवर्तन ला सकता है।कार्यक्रम मे निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह गौतम खुददू,सरदार पटेल फाउंडेशन के राजेश सिंह,पंतन्जलि योग समिति के आचार्य कमलेश योगी ने विचार प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया।मुख्य रूप से आयोजक शिक्षक विमलेश सविता,विक्रम सिंह भदौरिया,अवनीश कुमार,धर्मेंद्र सिंह गौतम,शिक्षक दुर्गेश मिश्रा,सुनील उत्तम,अभिजीत पटेल,अनिल भदौरिया,ओम सिंह भदौरिया आदि रहे।
Comments