समाज सेविका लाजवंती कुरील ने किया राधिका मोबाइल शॉप का शुभारम्भ*

*समाज सेविका लाजवंती कुरील ने किया राधिका मोबाइल शॉप का शुभारम्भ*
*बछरावां रायबरेली*- कस्बे इस्थित राजामऊ रोड पे राधिका मोबाइल शॉप का उद्घाटन विधानसभा प्रभारी बीएसपी लाजवंती कुरील ने किया इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी लाजवंती कुरील ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में मोबाइल फोन एक जरूरी उपकरण साबित हो रहा है मोबाइल लोगों की जरूरत का खास साधन बन गया है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आम जनमानस को रोजगार भी मिल रहा रोजाना विस्तार हो रहा है। इसकी जरूरत अभी के समय में हर व्यक्ति को है। इसके बिना लोगों के कई काम बाधित हो जाता है। मोबाइल टैक्नोलॉजी के कारण दुनिया के किसी भी हिस्से के लोग आपस जुड़े रहते हैं। मोबाइल ने लोगों के बीच की दूरियां कम कर दी है इस अवसर पर राधिका मोबाइल शॉप के ओनर संदीप वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रचित चौधरी, आर्यन सोनकर, आकाश शुक्ला, गणेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे
Comments