सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

पी पी एन न्यूज
सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित अमाव बाजार के पास अनियंत्रित ट्रेलर से कुचलकर एक बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खरगूपुर मजरे गढ़ी गाँव निवासी रोहन सिंह चौहान के पुत्र अमित सिंह चौहान जो कि वर्तमान समय मे प्रयागराज जनपद में (पुलिस) एस पी ओ कार्यालय में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे।
बुधवार को दोपहर बाइक से ड्यूटी कर अपने गाँव जा रहे थे। तभी जैसे ही वो कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित अमाव बाजार के पास पहुँचे। प्रयागराज की ओर से कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसने भागने की फिराक में अमित को बुरी तरह कुचल दिया। फलस्वरूप हेड कांस्टेबल अमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिस पर घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को घटना के बावत सूचित करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकी ट्रेलर चालक को ट्रेलर समेत पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।
पुलिस कर्मी की मौत की खबर सुनते ही जिले समेत प्रयागराज पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि म्रतक के पिता रोहन सिंह की दी हुई तहरीर के आधार पर ट्रेलर चालक के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments