सीएचसी गजराही में तैनात वार्ड बॉय से पैसे की माँग की गई। पैसा न देने पर वार्ड वॉय को गजराही सीएचसी से हटा कर पीएचसी में लक्ष्मणपुर में अटैच कर दिया,

सीएचसी गजराही में तैनात वार्ड बॉय से पैसे  की माँग की गई। पैसा न  देने पर  वार्ड वॉय को गजराही सीएचसी से हटा कर पीएचसी में लक्ष्मणपुर में अटैच कर दिया,

  रिश्वतखोरी

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा

24/12/2020

   प्रतापगढ़ में एक ऐसा  मामला सामने आया है जंहा पर सीएचसी गजराही में तैनात वार्ड बॉय से पैसे  की माँग की गई। पैसा न  देने पर  वार्ड वॉय को गजराही सीएचसी से हटा कर पीएचसी में लक्ष्मणपुर में अटैच कर दिया, और वँहा भी वार्ड बॉय को उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।  योगी सरकार में  जंहा प्रदेश की जनता को ये लगा था कि कोई भी कार्य बिना रिश्वत के जो जायेगा,और सरकार ने  भी रिश्वत खोरी कम करने में प्रयास कर रही है। लेकिन जनपद  प्रतापगढ के   स्वास्थ्य विभाग  में तैनात सीएचसी अधीक्षक  सरकार के अरमानों पर पानी फेर रहा है।  लगभग  तीन साल से  तैनात डाक्टर रजनीश प्रियदर्शी अपने अनुसार स्वास्थ्य महकमा को चलाता चला आ रहा है। अपने आदेश से कर्मचारियों को इधर उधर करने में माहिर है।  डॉक्टर रजनीश प्रियदर्शी। गजराही सीएचसी में तैनात वार्ड बॉय बैभब राव ने सीएचसी अधीक्षक  डॉक्टर रजनीश प्रियदर्शी  पर गम्भीर आरोप लगाया है। वार्ड बॉय  ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रजनीश प्रियदर्शी  हर महीने पैसे की मांग करते है। पैसा न देने पर हमें प्रताड़ित करते है, और  हमे गजराही से हटाकर पीएचसी लक्ष्मणपुर में अटैच कर दिया।  और वँहा पर हस्ताक्षर भी नही करने दिया ।जिससे हमने पैसा उधार लेकर डाक्टर रजनीश के कहने पर उनके ड्राइवर को  आठ  हजार रुपये दिया। जिसको लिखकर उनके  ड्राइवर ने हमे रसीद दिये है।  देखना होगा जिले के अधिकारी इस  घूसखोर डॉक्टर पर कार्यवाई  कब करते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *