DGP मुख्यालय ने सभी जोन के ADG, पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नर को भेजा रिमाइंडर

Prakash Prabhaw News लखनऊ
DGP मुख्यालय ने सभी जोन के ADG, पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नर को भेजा रिमाइंडर
5 सिंतम्बर को निर्देश जारी करने के बाद भी जिलों से 50 साल से ज्यादा उम्र के अक्षम पुलिस कर्मियों की DGP मुख्यालय को नही सौंपी गई सूची।
नाराजगी जाहिर करते हुए DGP मुख्यालय ने 50 साल से ज्यादा अक्षम पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कर 25 अक्टूबर तक सूची सौंपने का दिया निर्देश।
डीजीपी मुख्यालय ने सभी जोन के ADG और लखनऊ नोएडा पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र।
मुख्यालय ने 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कराए जाने के दिये थे निर्देश।
अनिवार्य सेवानिवृत्त करने के लिए पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग किये जाने के जारी किए थे निर्देश।
सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर की होगी अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के होनी थी स्क्रीनिंग।।
Comments