पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ ने देश की स्वतंत्रता एवं अखण्डता सुरक्षित रखने का लिया संकल्प

PPN NEWS
लखनऊ।
दिनांक 26.01.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ ने देश की स्वतंत्रता एवं अखण्डता सुरक्षित रखने का लिया संकल्प
पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ के नेतृत्व में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीआरपी पुलिस लाइन लखनऊ में झण्डारोहण किया गया ।
इस मौके पर जीआरपी अनुभाग लखनऊ पुलिस परिवार के मुखिया सौमित्र यादव आई0पी0एस0 व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम एवं द्वितीय अनुभाग लखनऊ की उपस्थिति में पूरे पुलिस परिवार ने देश की स्वतंत्रता एवं अखण्डता सुरक्षित रखने तथा उसे सुदृढ़ बनाने, निष्ठापूर्ण कार्य करने, कभी भी हिंसा का सहारा न लेने एवं वर्ग भाषा एवं क्षेत्र से सम्बन्धित सभी मतभेदों एवं विवादों व अन्य राजनैतिक अथवा आर्थिक समस्याओं का समाधान शान्ति तथा संवैधानिक तरीके से करने का संकल्प लिया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ द्वारा आगामी चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। एवं समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की।
Comments