रात में भागवत सुनने घर से निकला युवक , सुबह रोड के किनारे मिला पड़ा मिला शव।

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
महमूदाबाद , सीतापुर।
रात में भागवत सुनने घर से निकला युवक , सुबह रोड के किनारे मिला पड़ा मिला शव।
सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर बनेहरा मोड़ के पास एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान आनंद निवासी भेथरामाधव के रूप में हुई। मौके पर सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस मामले में हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि आनंद के पैर की उंगलियों पर गहरे जख्म हैं। परिवारजन भी डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं।भागवत सुनने की बात कहकर निकला था।
भेथरामाधव गांव निवासी संतोष कुमार का 26 वर्षीय पुत्र आनंद(बंटी) बुधवार की देर शाम घर से निकला था। घर में आनंद ने बताया कि वह गांव के बाहर बने मंदिर में भागवत कथा सुनने जा रहा है। रात भर आनंद घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर बनेहरा मोड़ के पास आनंद का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। शव मिलने की जानकारी पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मृतक के पिता संतोष ने बेटे का पीएम पैनल से कराये जाने की लिखित मांग सीओ से की।एक साल पहले हुई थी शादी, घर में कोहराम।आनंद की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। आनंद का विवाह एक वर्ष पूर्व लहरपुर के बेलसुआ निवासी रोहिणी से हुई थी। शारदीय नवरात्रि में आनंद के घर बेटी नव्या का जन्म हुआ था। आनंद पिता के साथ खेतीबारी का काम देखता था। मासूम बेटी के सर से पिता का साया उठ जाने से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।
'मृतक के परिजनों ने बताया कि आनंद शाम 7 बजे भागवत सुनने की बात कहकर निकला था। मृतक के दोनो पैर की उंगलियां कुचली हुई हैं। शव को पीएम के लिये भेजा गया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।'
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments