प्रयागराज: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती पटाखा चलाते वक्त झुलसी, हुई मौत

(प्रतीकात्मक फोटो)
प्रयागराज: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की लगभग 6 साल की पोती पटाखा चलाते वक्त झुलसी, हुई मौत
प्रयागराज से बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Dr Rita Bahuguna Joshi) की पोती (Granddaughter) के साथ एक अनहोनी दर्दनाक घटना घटित हो गई। पटाखे चलाते वक़्त मासूम बच्ची पटाखे से झुलस गई और पटाखे से झुलस कर उसकी मौत हो गई है। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की एक लगभग 6 साल की मासूम बेटी थी जिसका नाम किया था। पटाखे चलाते वक़्त मासूम बच्ची पटाखे से झुलस गई और उस बच्ची की मौत पटाखे से झुलसकर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली की रात किया दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी। आशंका है कि उसी समय किसी के द्वारा छोड़े पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई। 6 साल की मासूम बच्ची ने दिवाली की रात फैंसी ड्रेस पहन रखा था।
रिपोर्ट के मुताबिक कपड़ों में आग लगा देखकर किया शोर मचाने लगी, लेकिन घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं, इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया और न हीं कोई उसे देखने गया। काफी देर बाद जब कोई छत पर गया तो बच्ची को काफी झुलसी हुई हालत में पाया। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वो काफी झुलस चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे करीब 60 फीसदी झुलसा बताया था। प्रयागराज के निजी अस्पताल में शुरुआती इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार आज उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था लेकिन ये समय नहीं आ सका। मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
Comments