राष्ट्रीय गूंज और शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से मनाया वृक्षारोपण सप्ताह

राष्ट्रीय गूंज और शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से मनाया वृक्षारोपण सप्ताह


राष्ट्रीय गूंज और शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से मनाया वृक्षारोपण सप्ताह


पर्यावरण का रक्षण,संवर्धन यह मानव समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, वृक्ष मानव को हर प्रकार से हर रूप में सहायता प्रदान करते है, और पर्यावरण को बचाये रखने की जवाबदारी भी मानव जाति पर ही है 

इसी का निर्वाह करते हुए उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर ब्लॉक के मुरादपुर कोटिला  स्तिथ लिटिल चैम्प स्कूल मे राष्ट्रिय गूंज ने वृक्षारोपण सप्ताह मनाया, इस आयोजन में विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोपा गया, और सभी उपस्तित लोगो ने उसको संभालने एव उनकी देखरेख करने की सपथ भी ली ।

यह पूरा आयोजन लिटिल चैंप्स स्कूल के प्रबंधक डॉ दिलीप पाल के मार्गदर्शन में,  स्कूल के एडमिन इंचार्ज अखिलेश पाल, प्रधानाचार्य चट्टान सिंह, अनील पाल सर , अरविंद कुमार सर, सतीश पाल (बी. डी. सी), रमेश पाल जी  द्वारा किया गया , इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्तित रहे आदर्श पाल समाज के संस्थापक वरिष्ट समाजसेवी सीताराम पाल जी,

राष्ट्रिय गुंज ने सभी का आभार जताया , और पौधा उपलब्ध कराने के लिए सेव ट्री ,सेव लाईफ फाउन्डेशन के प्रबन्धक अनील पाल जी और पत्रकार विनोद पाल जी  का भी आभार जताया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *