उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आया गौतमबुद्ध नगर, पिछ्ले साल 14वें पायदान पर रहा था

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आया गौतमबुद्ध नगर, पिछ्ले साल 14वें पायदान पर रहा था

PPN NEWS

noida

Report-Vikram Pandey

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आया गौतमबुद्ध नगर, पिछ्ले साल 14वें पायदान पर रहा था


हाई स्कूल में अक्षित शर्मा और इंटर में दिव्यांशु तोंगड़ ने किया जिला टॉप


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में पिछले वर्ष जिला 14वें पायदान पर रहने वाले गौतमबुद्ध नगर इस बार सबको पीछे छोड़ते हुए अव्वल नंबर पर पहुंच गया है। प्रदेश भर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले में सबसे अधिक प्रतिशत में विद्यार्थी पास हुए हैं। जिले के विद्यार्थी 95.58 फीसदी यानि 18271 विद्यार्थी पास हुए हैं। जिले में हाईस्कूल के करीब 844 फेल हुए हैं। 


जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 152 राजकीय, वित्तपोषित और वित्त विहीन स्कूल हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 20510 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 19115 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम शनिवार को दोपहर दो बजे और 12वीं का शाम चार बजे जारी हुआ। बोर्ड परीक्षा में जिले के 37,520 विद्यार्थियों पंजीकृत थे, इनमें हाईस्कूल के 20,511 और इंटरमीडिएट में 17,009 परीक्षार्थी थे। 


दसवीं का ऑवर ऑल परीक्षा परिणाम 95.55 प्रतिशत रहा तो वहीं 12वीं का 86.74 प्रतिशत रहा। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 14 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। शनिवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो बंपर अंक पाकर जिले के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार छात्रों का दबदबा रहा। 


हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में दादरी ब्लॉक के एसआरएस इंटर कॉलेज धर्मपुरा के छात्र अक्षित शर्मा ने 92.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया हैं। उन्होंने 600 में से कुल 557 अंक किए प्राप्त किए। वहीं, एसजेएच इंटर कॉलेज सैंथली के छात्र दिपांशु तोंगड़ ने 84.74 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट के जिला टॉपर बने हैं। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के मुताबिक टॉप-10 में छात्राओं के मुकाबले छात्र ज्यादा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *