भगवान भरोसे चल रहा रायबरेली का जिला अस्पताल

लोकेशन रायबरेली
भगवान भरोसे चल रहा रायबरेली का जिला अस्पताल
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
वीवीआइपी जिले में सुमार सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का जिला अस्पताल इन दिनों राम भरोसे चल रहा है। ये हम नही कहते बल्कि जिला अस्पताल से आई तस्वीरें खुद ब खुद बयां कर रही है जहाँ ओपीडी का समय 8 से 2 बजे तक का है और जिला अस्पताल में 12 बजे तक भी अपने केबिन में एक भी डॉक्टर नही बैठते जिससे दूर दराज से आये मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रायबरेली जिले के राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय की इन तस्वीरों को गौर से देखिये अधिंकाश डाक्टर अपने ओपीडी कक्ष से लापता है वही कुछ डॉक्टर तो अपने समय से बैठे मिले लेकिन कुछ डॉक्टर नदारद दिखे बाहर मरीज तड़पते रहे कोई दर्द से तो कोई हाथ के प्लास्टर को लेकर जिससे परिजन मायूस होकर डॉक्टर का इन्तेजार करते रहे जब इस मामले में मरीजो के परिजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि साढ़े ग्यारह बजने को है लेकिन डॉक्टर नही आये हम लोग यहां साढ़े नौ बजे से बैठे है
वही जब इस मामले में सी एम एस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर आज कोर्ट गए हुए है और कुछ डॉक्टर अपने केबिन में बैठे है लेकिन जो केबिन खाली थे उन डॉक्टरों का न नाम लिया न बताया कि वो कहा है अब देखने वाली बात ये होगी कि खबर चलने के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद टूटती है य नही य जिला अस्पताल इसी तरह राम भरोसे चलता रहेगा ।
Comments