सभी बाजारों में, मॉल में कोविड़ जांच हेतु मोबाइल वैन लगाए - जिलाधिकारी

सभी बाजारों में, मॉल में कोविड़ जांच हेतु मोबाइल वैन लगाए - जिलाधिकारी

Prakash Prabhaw News

कानपुर

Report- Surendra Shukla

सभी बाजारों में, मॉल में कोविड़ जांच हेतु मोबाइल वैन लगाए - जिलाधिकारी

कानपुर नगर में पूर्ण रूप से पटाखा बिक्री तथा पटाखे फोड़ने पर बैन है। बिक्री व पटाखें फोड़ने वालो पर सम्बन्धीत एसीएम , सीओ निगरानी रखें। प्रमुख बाजारों में लगातार कोरोना  जागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से  एनाउंस किया जाता रहे। 

सीएमओ व्यस्ततम बाजारों में कोविड़ जांच हेतु मोबाइल वैन  जिससे एंटीजन जांच कराई जाए । उक्त बाते आज मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण के दृष्टिगत  जनपद कानपुर नगर में पूर्ण रूप से पटाखें बिक्री व फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसका अनुपालन सम्बन्धित एसीएम व सीओ  सुनिश्चित कराएंगे।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली त्योहार के दृष्टिगत बाजारों में भीड़ हो रही है, सभी  संबंधित व्यापार मंडल लगातार लोगो को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने हेतु  जागरूक कराये   कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं अपने  हाथों को सैनेटाइज करे। सभी दुकानों में आने वाले ग्रहकों को दुकानदार भी जागरूक करे उन्हें मास्क लगाने के लिए टोके तथा जिन लोगो के पास मास्क नही हो उन्हें मास्क दे तथा सभी ग्रहकों को सैनेटाइज   कराएं। सभी पार्किंग , वाले स्थानों पर सैनेटाइज कराने की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बाजारों में, मॉल में कोविड़ जांच हेतु मोबाइल वैन लगाए जिसकी सूची एडीएम सिटी से ले  । वैनो के माध्यम से  बाजारों में एंटीजन टेस्ट कराया जाए। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *