रफ्तार में कोरोना, 24 घंटे में 218 संक्रमित, 140 की अस्पताल से छुट्टी

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
नोएडा
Report- Vikram Pandey
रफ्तार में कोरोना, 24 घंटे में 218 संक्रमित, 140 की अस्पताल से छुट्टी
- जिले में अब तक 21,849 पॉजिटिव, 20,585 ने कोरोना को हराया
- 1357 का इलाज जारी, अब तक 80 की मौत
- बार्डर पर 147 लोगों की रेंडम जांच एंटीजन जांच सात लोगों के संक्रमित की पुष्टि
- नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क घूमने वाले 966 लोगों का चलान
त्यौहारो के कारण मिली छूट, बढ़ते ठंड और प्रदूषण से कोरोना के संक्रमण का एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर जिले में असर दिखाई देने लगा है। गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है, और जिला प्रशासन की तमाम प्रयास कोरोना की रफ्तार पर रोकने में सफल नहीं हो पा रहे है। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए जिससे बाद यहां संक्रमण के मामले 22 हजार को पार गए। जिले में अब तक कोविड-19 से 80 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 1,357 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 140 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 1,357 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 20,585 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं जिले में संक्रमण के कुल 22,022 मामले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की नियमित रूप से दिल्ली-नोएडा सीमा पर रेंडम जांच की जा रही है। बुधवार को नोएडा के डीएनडी और हरिदर्शन बार्डर पर 147 लोगों की रेंडम कोविड-19 जांच एंटीजन जांच किट से की गई जिनमें से सात लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाए, जिनमें दिल्ली से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की गई। जिलाधिकारी सुभाष एलवाई ने बताया कि एक टीम ने डीएनडी सीमा पर 57 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की जिनमें से तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि दूसरी टीम ने हरि दर्शन सीमा पर 90 लोगों की जांच की जिनमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क घूमने वाले 966 लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग एक्शन में दिखाई दिया बिना मास्क पहने घूमने वाले 966 लोगों का बुधवार को पुलिस ने चालान किया और इनसे 96,600 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया।
Comments