Prayagraj : डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को तीन बार हुआ टेंडर, फिर भी एजेंसी फाइनल नहीं

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :09/11/2020
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को तीन बार हुआ टेंडर, फिर भी एजेंसी फाइनल नहीं
प्रयागराज: शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति दयनीय है। इसके लिए नगर निगम के अधिकारी शायद संजीदा नहीं नजर आ रहे हैं, तभी तो अब तक एजेंसियों का चयन नहीं कर सके हैं। इसकी वजह से घरों से नियमित कूड़ा नहीं उठ पा रहा है। लोगों को दो-तीन दिनों तक कूड़े को घर में ही एकत्रित करके रखना पड़ रहा है।
पिछले वर्ष दिसंबर में हरीभरी से नगर निगम का घरों से कूड़ा उठाने संबंधी करार खत्म होने के बाद शहर के ज्यादातर वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम ठप है। इस काम के लिए पूर्व में दो बार टेंडर निकाला जा चुका था। हालांकि टेंडर की शर्तें पूरा न होने से एजेंसियों का चयन नहीं हो सका था। तीसरी बार टेंडर करीब डेढ़-दो महीने पहले निकाला गया था। दो पैकेज में निकाले गए टेंडर में नौ एजेंसियों ने भाग लिया।
इसमें से तीन एजेंसियों ने टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड भी लगभग फाइनल कर लिया है। फिर भी अफसर एजेंसियों के नाम की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह पिछले करीब एक महीने से नगर आयुक्त को कोविड-19 के कारण छुट्टी पर होना माना जा रहा है।
बहरहाल, अब नगर आयुक्त ने कार्यभार संभाल लिया है, इसलिए दोनों पैकेज के लिए एजेंसियों के नामों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। दोनों एजेंसियों को 40-40 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि निगम की ओर से होटलों रेस्टोरेंट्स, अस्पतालों, मॉल आदि से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है।
Comments