प्रतापगढ़ में डबल मर्डर से क्षेत्र में मचा हड़कंप
 
                                                            प्रतापगढ़ में डबल मर्डर से क्षेत्र में मचा हड़कंप
प्रकाश प्रभाााव न्यूज़
प्रतापगढ़
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
02/11/2020
 प्रतापगढ़ कुंडा के बलीपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी। किसान बाप बेटे की गोली मारकर हत्या। धान से लदा ट्रैक्टर गुजरते समय हुए विवाद के बाद दबंग पड़ोसियों ने मारी गोली। गोली लगने से राजेंद्र सिंह और उसके बेटे अभय सिंह की मौके पर हुई मौत। सूचना पर हथिगवां समेत कई थानों की पुलिस मौके पर, गांव में तनाव। सीओ जियाउलहक की हत्या के बाद पूरे देश मे चर्चा में आया था बलीपुर। जिला अधिकारी रूपेश कुमार पहुंचे कुंडा के बलीपुर।  हथिगवां थाना इलाके  के बलीपुर गांव की घटना।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments